बीडीओ ने विकास योजनाओं का किया निरीक्षण

बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया.

By SANU KUMAR DUTTA | March 22, 2025 6:24 PM

पाकुड़िया. बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान बीपीओ जगदीश पंडित, एइ रोहित गुप्ता, जेएसएलपीएस के बीपीएम राजीव कुमार मौजूद रहे. सभी ने गणपुरा पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा कर बिरसा हरित ग्राम योजना स्थल चयन को लेकर निरीक्षण किया. बीडीओ ने बीपीओ को प्राक्कलन के अनुरूप व समय सीमा के साथ पूरा करवाने का निर्देश दिया. साथ ही बीडीओ ने गणपुरा पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने उपस्थित मुखिया एवं पंचायत सचिव को पंचायत भवन परिसर में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. मौके पर मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित लाभुक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है