होली व रमजान में आपसी भाईचारे बनाये रखने की अपील

होली और रमजान को देखते हुए पाकुड़िया पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 13, 2025 6:29 PM

पाकुड़िया. होली और रमजान को देखते हुए पाकुड़िया पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को भारी पुलिस बलों ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च पाकुड़िया थाना से शुरू होकर पाकुड़िया बाजार, मोंगलाबांध सहित अन्य इलाकों में भ्रमण किया. थाना प्रभारी ने गांव व चौक चौराहों पर सभी से आपसी भाईचारे और शांति बनाए रखने की अपील की. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया. ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखें. होली व रमजान के जुम्मे की नमाज को लेकर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च किया गया. होली आपसी भाईचारे का पर्व है इसे शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें. फ्लैग मार्च में एसआई परमहंस प्रसाद, मजिस्टर साह, बिरसा मुंडा बुधुराम हेंब्रम, एएसआइ पप्पू चौधरी, महादेव चौधरी सहित पुलिस के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है