बच्चा चोरी की अफवाह पर प्रशासन सख्त, ग्रामीणों को किया जागरूक

हिरणपुर. बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और आमजन को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.

By SANU KUMAR DUTTA | April 2, 2025 6:39 PM

हिरणपुर. बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और आमजन को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. मंगलवार की देर शाम हिरणपुर प्रशासन ने खजूरडांगा एवं केंदुआ में ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ दिलीप टुडू, सीओ मनोज कुमार और थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह मौजूद रहे. बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि गांव-गांव में बच्चा चोरी की चर्चाएं तेज है, जिससे लोग भयभीत हैं. इस पर बीडीओ ने स्पष्ट किया कि यह खबर पूरी तरह भ्रामक और अफवाह मात्र है. कहा कि झूठी खबरों के कारण निर्दोष लोग भीड़ के गुस्से का शिकार हो सकते हैं, इसलिए ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें. ग्रामीणों से अपील की कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो पहले पुलिस को सूचना दें, कानून हाथ में न लें. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी और ऐसे मामलों में साइबर सेल भी निगरानी रख रही है. प्रशासन ने लोगों से सोशल मीडिया पर बिना सत्यापन के किसी भी खबर को साझा न करने की अपील की. भरोसा दिलाया कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है