15 करोड़ से बनेगा नप कार्यालय का चार मंजिला भवन, सारी सुविधाओं से रहेंगे लैस

जल्द ही नगर परिषद कार्यालय का अपना भवन होगा. पेयजल स्वच्छता कार्यालय के समीप भवन का निर्माण होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 4:54 PM

पाकुड़. जल्द ही नगर परिषद कार्यालय का अपना भवन होगा. पेयजल स्वच्छता कार्यालय के समीप भवन का निर्माण होगा. 37 डिसमिल में 15 करोड़ की लागत से चार मंजिला भवन बनाया जायेगा. भवन निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार किया जा रहा है. नगर परिषद का नया कार्यालय भ सारी सुविधाओं से लैस होगा. नये भवन में पब्लिक यूटिलिटी के लिए चैंबर रहेंगे, जैसे होल्डिंग टैक्स, जल-कर, सफाई, जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट, पीएम आवास, जन्म-मृत्यु पंजीकरण से संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों सहित सफाई योद्धा के बैठने के लिए कक्ष होंगे. वाहनों के पार्किंग सहित अन्य सारी व्यवस्थाएं रहेंगी, जहां करीब 30 से 40 वाहन एक साथ रह सकेंगे. नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि शहर के पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय के बगल में नगर परिषद कार्यालय भवन निर्माण को लेकर भूमि चिह्नित किया गया है. कार्यालय भवन का निर्माण 37 डिसमिल भूमि में होगा. नगर परिषद कार्यालय भवन निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार कर नगर विकास विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. नगर विकास विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया की शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि नये भवन में प्रशासनिक पदाधिकारियों के चैंबर रहेंगे, जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यालय, इंजीनियरिंग सेल, एकाउंट्स आदि के कार्यालय रहेंगे. इसके अलावा नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षद का चैंबर, पब्लिक लॉबी रहेगी, जहां आम जनता के बैठने, पीने के पानी से लेकर शौचालय तक की सुविधाएं रहेंगी. बता दें कि वर्ष 2012 के बाद कोर्ट के समीप नगर परिषद कार्यालय संचालित किया जा रहा है. भवन के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को अपने वाहनों को खड़ा करने में परेशानी होती है. लोक नगर परिषद कार्यालय के बाहर ही सड़क पर अपना वाहन लगा देते हैं. नगर परिषद कार्यालय के सड़क में ही मंडल कारा स्थित है. मंडल कारा होने के कारण नगर परिषद कार्यालय के समीप बनी सड़क से कैदियों को ले जाया जाता है, जिस कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है