बिना हेलमेट वालों से वसूला गया 28,650 रुपये जुर्माना

जिला सड़क सुरक्षा प्रवर्तन जांच दल ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों से जुर्माना वसूला.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 6:25 PM

पाकुड़. जिला सड़क सुरक्षा प्रवर्तन जांच दल ने नियमों की अनदेखी करने वालों से जुर्माना वसूला. नगर थाने के सामने वाहन जांच अभियान चलाकर 28 हजार 650 का जुर्माना वसूला है. जांच दल ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया है. बताया कि हेलमेट लगाकर चलने को लेकर लगातार जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. लोगों को आगाह किया जा रहा है फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं. 32 वाहनों पर कार्रवाई की गयी है. अधिकतर वाहन चालक बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट व आदेश की अवहेलना करते हुए पाए गए हैं. आगे भी इस प्रकार का वाहन जांच अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है