कुंभ स्नान करने प्रयागराज गये 77 वर्षीय बाणेश्वर यादव लापता

कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गये बेनाकुड़ा गांव निवासी 77 वर्षीय वयोवृद्ध बाणेश्वर यादव के गुम हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 7:16 PM

पाकुड़िया. कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गये पाकुड़िया थाना क्षेत्र के बेनाकुड़ा गांव निवासी 77 वर्षीय वयोवृद्ध बाणेश्वर यादव के गुम हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. पिता के गुम होने के ग्यारहवें दिन पुत्र बुदीनाथ यादव ने पाकुड़िया थाने में आवेदन देकर कुंभ में खोए हुए पिता की खोजबीन व बरामदी की गुहार लगायी है. पुत्र बुद्धिनाथ यादव ने बताया कि उनके वयोवृद्ध पिता बाणेश्वर यादव 21 फरवरी को गांव के ही अन्य चार लोगों के साथ ट्रेन से प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर रात करीब 11 बजे पहुंचे थे. ट्रेन से उतरकर संगम घाट की ओर सभी जाने लगे. तभी संगम पहुंचने के पहले ही रास्ते में अपने समूह से उनके पिता बिछड़ कर गुम हो गए. दूसरे दिन स्थानीय खोया-पाया केंद्र में शिकायत कर खोजबीन कराई गयी, लेकिन उनके पिता का कोई पता नहीं चला. इधर पिता के घर नहीं पहुंचने से परिजन काफी चिंतित हैं. पिता के घर वापस होने का आस देख रहे हैं. थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि कुंभ में खोए वयोवृद्ध की खोजबीन का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है