कोयला की अवैध ढुलाई करते 77 साइकिलें जब्त
अवैध रूप से कोयले के कारोबार पर नकेल कसने को लेकर कार्रवाई की गयी है.
पाकुड़. अवैध रूप से कोयले के कारोबार पर नकेल कसने को लेकर कार्रवाई की गयी है. एसडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया है. जानकारी के अनुसार पाकुड़ मुफ्फसिल, मालपहाड़ी व हिरणपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस बलों ने 77 साइकिल व तीन मोटरसाइकिल जब्त किया. एक मोटरसाइकिल मालपहाड़ी थाना से जब्त किया गया है वहीं दो मोटरसाइकिल हिरणपुर थाना की पुलिस ने जब्त किया है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध रूप से कोयले के कारोबार पर नकेल कसने को लेकर पाकुड़ व हिरणपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की गयी. 77 साइकिल व तीन मोटरसाइकिल अलग-अलग जगहों से जब्त की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
