ट्रैक्टर की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत
शहरग्राम गांव के समीप बुधवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी.
महेशपुर. थाना क्षेत्र के शहरग्राम गांव के समीप बुधवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, शहरग्राम गांव निवासी प्रेमलाल साह अपने घर से दूध बेचने के लिए शहरग्राम ऊपर टोला की ओर सड़क किनारे साइकिल में सवार होकर जा रहा थे. इसी बीच महेशपुर की ओर से तेज रफ्तार बालू लदा ट्रैक्टर संख्या जेएच 17 यू 4617 ने प्रेमलाल साह को जोरदार टक्कर मार दिया. इससे प्रेमलाल साह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना स्थल से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल पाकुड़ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति की जांच कर मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना स्थल के आसपास के आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक पाकुड़ निवासी कुर्बान शेख की जमकर धुनाई कर दी. ट्रैक्टर चालक को सीएचसी महेशपुर इलाज के लिए पहुंचाया. घटना की सूचना महेशपुर पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की. बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
