युवाओं को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत : विधायक

युवाओं को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत : विधायक

By SHAILESH AMBASHTHA | December 1, 2025 8:02 PM

कुड़ू़ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत ब्लॉक मोड़ पर हुए जयंती समारोह से हुई़ इसमें मुख्य अतिथि लातेहार विधायक प्रकाश राम उपस्थित थे. अतिथियों ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश राम ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को यूं ही लौह पुरुष की उपाधि नहीं मिली थी. यदि पटेल प्रधानमंत्री होते, तो भारत का विभाजन दो हिस्सों में नहीं होता. उन्होंने देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उन्होंने युवाओं से पटेल की जीवनी से प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्ग का अनुसरण करने की अपील की. सरदार पटेल देश के बंटवारे के खिलाफ थे : विशिष्ट अतिथि, मांडर की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का नारा सरदार पटेल ने ही दिया था. वे देश के बंटवारे के खिलाफ थे, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री ने उनकी बातों को अनसुना कर विभाजन करा दिया. उन्होंने युवाओं से देशविरोधी ताकतों का मुकाबला करने का संकल्प लेने को कहा. समारोह को कई अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया. रन फॉर यूनिटी मार्च को विधायक और अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मार्च ब्लॉक मोड़ से शुरू होकर इंदिरा गांधी चौक, बस स्टैंड और बाइपास रोड होते हुए पुनः ब्लॉक मोड़ पहुंचकर संपन्न हुआ. मार्च में शामिल लोग : मार्च में माई इंडिया की राज्य निदेशक ललिता कुमारी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनीर उरांव, नवीन कुमार टिंकू, अनिल उरांव, बालकृष्ण सिंह, बिनोद कुमार राम, प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत भारती, अमित कुमार बंटू, धीरज प्रसाद, पशुपतिनाथ पारस, मिथुन तमेड़ा, जगनंदन पौराणिक, बरुण बैठा, पंचम बैठा, महादेव भगत, राजेश कुमार, यदुनंदन तिवारी, संजय चौधरी, जिला युवा अधिकारी अब्दुल फारूक खान, अविराम कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी कुंदन गिद्ध, जंगबहादुर महतो, पवन, ममता, अमृत, पंकज भारती, रामअवतार प्रसाद गुप्ता, रौनक कुमार, गौरव मुखर्जी, रोहित कुमार सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है