स्वरोजगार से आत्मनिर्भरता की दिशा में युवाओं को मिली नयी राह

स्वरोजगार से आत्मनिर्भरता की दिशा में युवाओं को मिली नयी राह

By SHAILESH AMBASHTHA | October 30, 2025 9:23 PM

लोहरदगा. बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) लोहरदगा में आयोजित 32 दिवसीय नि:शुल्क कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन एंटरप्राइज प्रमोशन (सीआरपी-इपी) प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन किया गया. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सीआरपी-इपी की भूमिका, एनआरएलएम एवं एसआरएलएम की कार्यप्रणाली, उद्यम व्यवसाय भागीदारी, उद्यमशील दक्षता, बाजार सर्वेक्षण, बैंकिंग, बीमा एवं एंटरप्राइज फाइनेंस जैसे विषयों की सैद्धांतिक और व्यवहारिक जानकारी दी गयी. संस्थान के निदेशक सुरेश भगत ने समापन अवसर पर कहा कि स्वरोजगार आज के समय की आवश्यकता है. उन्होंने प्रशिक्षुओं से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान का उपयोग कर आत्मनिर्भर बनें और अन्य युवाओं को भी स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें. जिला प्रबंधक (कौशल) बिपिन चंद्र ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण युवाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. प्रशिक्षण का संचालन संकाय सदस्य राजेश पांडेय एवं राजेश सिन्हा ने किया. समापन समारोह में राजीव कुमार, सुमति कुमारी, दीपक कुमार सहित संस्थान के अन्य कर्मचारी एवं प्रशिक्षु उपस्थित थे. लौह पुरुष की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

भंडरा़ भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह के उपलक्ष्य में 31 अक्तूबर को सुबह छह बजे से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित की गयी है. यह भंडरा थाना परिसर से शुरू होगा. इसमें प्रखंड के युवा सद्भावना मंच के सदस्य, शांति समिति के सदस्य, प्रखंड के समाजसेवी एवं प्रबुद्धजन को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है