किस्को व पेशरार में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम 21 से

किस्को व पेशरार में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम 21 से

By SHAILESH AMBASHTHA | November 17, 2025 8:09 PM

किस्को़ आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किस्को तथा पेशरार प्रखंड में 21 नवंबर से होगा़ कार्यक्रम को लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इससे प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लोग पहुंचकर सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकेंगे. शिविर में योजनाओं का लाभ दिलाने तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी. शिविर में पंचायत प्रतिनिधियों, प्रखंड एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जायेगा. किस्को और पेशरार प्रखंड में कार्यक्रम की तिथियां : 21 नवंबर को आरेया खेल मैदान निरहू, 24 को हिसरी पंचायत भवन के समीप, 26 को बगरू खेल मैदान, जामुन टोली, 28 को बेठहठ पंचायत भवन के सामने, 6 दिसंबर को परहेपाठ खेल मैदान, मध्य विद्यालय किस्को के समीप, 8 दिसंबर को खरकी प्राथमिक विद्यालय, सेमरडीह प्रांगण, 10 को नवाडीह खेल मैदान, धुर्वा मोड़ नारी, 12 को पाखर पंचायत का खेल मैदान, तिसिया बाजार टांड़, 15 को देवदरिया, हाई स्कूल मैदान खरचा़ वहीं, पेशरार प्रखंड में 21 नवंबर को प्रखंड कार्यालय परिसर, 24 नवंबर को प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, मुंगो हेसाग, तीन दिसंबर को पंचायत भवन, रोरद, 11 को तुईमु, टोडूरडिपा, 15 को प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, मक्का के समीप निर्धारित तिथियों पर शिविर में उपस्थित होकर लोग अपनी समस्याओं और आवश्यकताओं से संबंधित आवेदन दे सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है