अरु ग्राम में महिलाओं को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गयी
अरु ग्राम में महिलाओं को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गयी
सेन्हा़ प्रखंड क्षेत्र के अरु पंचायत अंतर्गत अरु ग्राम में जिला सत्र न्यायाधीश सह नालसा एवं डालसा के अध्यक्ष राजकमल मिश्रा के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर में पीएलवी पुनु देवी ने महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा तथा उसे समाप्त करने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला हिंसा के खिलाफ यह दिवस डोमिनिकन तानाशाह के शासन के दौरान वर्ष 1960 में तीन बहनों की हत्या के विरोध में प्रत्येक वर्ष 25 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया जाता है. कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह, नशा उन्मूलन और डायन बिसाही जैसी कुप्रथाओं के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया. पीएलवी पुनु देवी ने लोगों से शिक्षित होने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा को कानूनी तौर पर दूर किया जा सकता है. शिविर में पीएलवी प्रियांशु यादव, शमिमा खातून, नसीम अंसारी, शायरा बीबी, रीना कुमारी, जाकिर अंसारी, नजमा बीबी, अनिता महतो, रुकाया परवीन, तेतरी उरांव, समीरा बीबी समेत अन्य ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे. विद्यार्थियों को सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक बनने की शपथ दिलायी
लोहरदगा़ आइटीआइ टेक्निकल कॉलेज कुजरा में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा टीम द्वारा आयोजित एवं संचालित किया गया. जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक बनाना था. सड़क सुरक्षा टीम के अधिकारियों ने हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व, निर्धारित गति सीमा का पालन, ट्रैफिक सिग्नल की समझ और शराब पीकर वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी. टीम के सदस्यों ने वास्तविक उदाहरणों और दुर्घटनाओं से जुड़े तथ्य बताकर सुरक्षा नियमों के पालन पर जोर दिया. छात्रों ने भी पोस्टर प्रदर्शनी, स्लोगन, कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को सुरक्षित व जिम्मेदार नागरिक बनने की शपथ दिलायी. कार्यक्रम का समापन सड़क सुरक्षा टीम लोहरदगा और कॉलेज प्रशासन के संयुक्त धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
