तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम देशभक्ति का संदेश दे रहे हैं : सुदर्शन भगत

तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम देशभक्ति का संदेश दे रहे हैं : सुदर्शन भगत

By SHAILESH AMBASHTHA | August 12, 2025 8:16 PM

लोहरदगा़ हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के तहत भाजपा युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के नेतृत्व में जिले के शहरी क्षेत्र स्थित ललित नारायण स्टेडियम से बरवाटोली चौक, ईस्ट गोला रोड, महावीर चौक, गुदरी बाजार होते हुए सोमवार बाजार, अमला टोली, पावरगंज से न्यू रोड तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर मुख्य रूप से बीजेपी के पूर्व सांसद सुदर्शन भगत मौजूद थे. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेता सुभाष चंद्र बोस और देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सुदर्शन भगत ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम देशभक्ति का संदेश दे रहे हैं और लोगों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर खासा उत्साह है. जिस प्रकार भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को जवाब दिया है, उससे भी लोगों में जोश बढ़ा है. आज हम पूरे उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम विजय उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. यह हमारे देश की सैन्य शक्ति और कुशल नेतृत्व का प्रतीक है. देश के नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि सैनिकों के सम्मान में हम अपने स्तर पर देश का झंडा शान से लहराएं. मौके पर मनीर उरांव, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश प्रसाद, ब्रजबिहारी प्रसाद, मदन मोहन पाठक, विनोद राय, नवीन कुमार टिंकू, बालकृष्णा सिंह, अनिल उरांव, सरिता देवी, अजय कुमार पंकज, अजातशत्रु, पशुपतिनाथ पारस, जगनंदन पौराणिक, मिथुन तमेड़ा, लक्ष्मी नारायण भगत, सुरेश लोहरा, लाल निरंजन नाथ शाहदेव, अशोक चंद्र घोष, विपुल तमेड़ा, विश्वजीत भारती, रामकुमार खेरवार, राजकुमार मुंडा, विवेक चौहान, बाल्मीकि कुमार, सजल कुमार, प्रवीण कुमार, अमरेश भारती, सरस्वती देवी, सचिन सिंघानिया सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है