खेतों में सुनहरी बालियों की लहर, धान कटनी-मिसनी में जुटे किसान

खेतों में सुनहरी बालियों की लहर, धान कटनी-मिसनी में जुटे किसान

By SHAILESH AMBASHTHA | November 5, 2025 9:33 PM

लोहरदगा़ जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों खेत-खलिहानों में धान की कटनी और मिसनी का कार्य जोरों पर है. किसान सुबह से लेकर देर शाम तक पूरी तन्मयता से फसल की कटाई में जुटे हुए हैं. महिलाओं की भागीदारी भी खेतों में साफ नजर आ रही है. खेतों में मेहनत करते किसान परिवारों के चेहरों पर संतोष झलक रहा है. कटाई के बाद मिसनी का कार्य ट्रैक्टर और मशीनों की मदद से की जा रही है. कई गांवों में खेतों में धान के ढेर दिखायी दे रहे हैं, जिन्हें मशीनों से अलग कर बोरे में भरकर घर या गोदाम तक पहुंचाया जा रहा है. किसानों ने बताया कि इस वर्ष समय पर वर्षा होने से फसल की पैदावार बेहतर रही है, जिससे उनकी उम्मीदें बढ़ गयी है. फसलों को देख किसान के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है़ फसल को सुरक्षित रखने की तैयारी में जुटे किसान : किसान अब तेजी से मिसनी कार्य पूरा कर फसल को सुरक्षित रखने की तैयारी में जुट गये हैं. खेतों में झूमती सुनहरी बालियां पूरे क्षेत्र की रौनक बढ़ा रही हैं. फसल कटाई के कारण बाजारों में मजदूरों की कमी हो गयी है. दैनिक बाजारों में भी पहले जैसी भीड़ नजर नहीं आ रही है. उधर, धान कटनी-मिसनी के साथ जिले से मजदूरों का पलायन भी शुरू हो गया है, क्योंकि अधिकांश श्रमिक अब रबी फसल की तैयारी से पहले रोजगार की तलाश में बाहर जाने लगे हैं. इसके कारण बाजर में कम मजदूर नजर आ रहे है़ं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है