कैंप में आकर योजनाओं का लाभ लें ग्रामीण : डॉ रामेश्वर उरांव

कैंप में आकर योजनाओं का लाभ लें ग्रामीण : डॉ रामेश्वर उरांव

By SHAILESH AMBASHTHA | November 27, 2025 9:40 PM

किस्को़ किस्को प्रखंड के तिसिया खेल मैदान व नवाडीह पंचायत के धुर्वा मोड़ मैदान में सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अतिथि विधायक डॉ रामेश्वर उरांव थे. विधायक ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं, जिस पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित कैंप के माध्यम से योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. लोग इसका लाभ ले़ं उन्होंने बताया कि 2019 में सरकार गठन के बाद इस तरह के कार्यक्रम शुरू कराये गये हैं और आगे भी नियमित रूप से कैंप आयोजित किये जायेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री से भी अनुरोध किया जायेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चावल व कपड़े की व्यवस्था की जा रही है. कैंप में आधार निर्माण व सुधार कार्य अधिक संख्या में किये जायें ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. मौके पर विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के कैंप में स्वास्थ्य जांच करायी तथा परिसंपत्तियों का वितरण किया. राजस्व विभाग की ओर से वन अधिकार समिति के लोगों को सामूहिक वनपट्टा, स्वेटर, धोती-साड़ी, वृद्धजनों के बीच कंबल, बीज वितरण व छोटे बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया. कार्यक्रम में प्रमुख सुचित्रा भगत, बीडीओ अरुण उरांव, सीओ अजय कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी उदय महतो, प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस यूनुस अंसारी, सकील अहमद, निशिथ जयशवाल, रोहित पिर्यदर्शी, मुखिया फुलमनी देवी, पंचायत सचिव विश्वनाथ प्रजापति, बीपीओ सुदर्शन लकड़ा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है