बालू माफिया के खिलाफ गोलबंद हुए ग्रामीण, बालू की अवैध निकासी का करेंगे विरोध

बालू माफिया के खिलाफ गोलबंद हुए ग्रामीण, बालू की अवैध निकासी का करेंगे विरोध

By SHAILESH AMBASHTHA | December 2, 2025 9:22 PM

कुड़ू़ प्रखंड के कोलसिमरी गांव में ग्रामीण बालू माफिया के खिलाफ गोलबंद होकर अवैध बालू खनन व परिवहन का जोरदार विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों ने ग्रामसभा कर साफ तौर पर निर्णय लिया कि किसी भी कीमत पर अवैध बालू का उठाव नहीं होने दिया जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कुड़ू अंचल अधिकारी को लिखित आवेदन देकर अवैध खनन की शिकायत की गयी थी, लेकिन इसके बाद भी खनन और परिवहन पर रोक नहीं लगी है और प्रशासन मौन है. रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर कोलसिमरी स्थित कोयल नदी से अवैध रूप से बालू उठाकर ले जा रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बालू घाटों से बालू उठाव पर रोक है, फिर भी बालू माफिया बेधड़क खनन कर रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार प्रशासन की मिलीभगत से यह अवैध धंधा फल-फूल रहा है. जब ग्रामीण बालू उठाव रोकने की कोशिश करते हैं तो बालू माफिया खुलेआम धमकी देते हैं कि थाना पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती. ग्रामीणों का कहना है कि अवैध बालू उठाव के कारण कोलसिमरी और नदी नगड़ा गांव को जोड़ने वाले करोड़ों की लागत से बने पुल का एक पिलर दब गया है, जिससे इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप है और आमजन, किसान तथा छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी हो रही है. उग्र विरोध करने का निर्णय : ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि अवैध बालू खनन जारी रहा तो वे उग्र विरोध करेंगे और किसी अप्रिय घटना के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा. बैठक में उपमुखिया चिलगु उरांव, विनोद उरांव, पवन उरांव, सोमरा उरांव, फागू उरांव, शीला उरांव, बंधना उरांव, अवधेश उरांव, सुरेश उरांव, फागुनी उरांव, चंपू उरांव, बिसरी उरांव, शोभनाथ उरांव, जग्गी उरांव, सुकरी उरांव, सरिता उरांव, सुशील उरांव, मांगती उरांव, बुद्धू उरांव, सुकरा उरांव, बिजनी उरांव, मानती उरांव, मंगलदेव उरांव, इंद्रदेव उरांव, नागेंद्र उरांव, सोमरा भगत, लालू भगत, सिवनी उरांव, बबलू पुजार समेत कई ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है