सार्वभौमिक स्वास्थ्य दिवस पर ग्रामीणों को किया गया जागरूक
सार्वभौमिक स्वास्थ्य दिवस पर ग्रामीणों को किया गया जागरूक
सेन्हा. सार्वभौमिक स्वास्थ्य दिवस पर शुक्रवार को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया. वहीं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के दौरान पीएलवी प्रियांशु यादव और एएनएम दिव्या किरण बेक द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और बीमारियों से बचाव के बारे में बताया गया. कहा गया कि सरकार द्वारा विभिन्न तरह के माध्यमों से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है. सभी जगहों में स्वस्थ उपकेंद्र व आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैं. जहां बीमारियों की जांच कर निःशुल्क सुई और दवाइयां दी जाती है. एएनएम ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र में बीमारियों का इलाज कर निःशुल्क दवाइयां दी जाती है.वही घरेलू हिंसा, नशापान, शिक्षा और डायन बिसाही,बाल विवाह जैसे कुप्रपथा और अंधविश्वास के प्रति भी ग्रामीण महिला पुरुष को जागरूक करते हुए विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मिलने वाली सुविधा और लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
