गगेया आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण
गगेया आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण
सेन्हा़ प्रखंड क्षेत्र के झलजमीरा पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र गगेया में केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत बच्चों और माताओं को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए टीका लगाया गया. टीकाकरण के दौरान नवजात शिशुओं का जन्म के 45 दिन पूर्ण होने पर उन्हें पांच जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीका दिया गया. साथ ही बच्चों को अपंगता से बचाव के लिए पोलियो की खुराक पिलायी गयी तथा दस्त से बचाने के लिए रोटावायरस का सिरप भी दिया गया. ढाई और तीन माह पूर्ण करने वाले बच्चों को खसरा, बीसीजी और अन्य रोगों से बचाव को लेकर टीके लगाये गये. गर्भवती माताओं का एएनसी जांच कर टेटनस की सुई दी गयी तथा तिमाही एएनसी जांच कर स्वास्थ्य उपचार के लिए पंजीकरण किया गया. एएनएम प्रमिला एक्का ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नवजात बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बीमारियों से बचाव के लिए समय-समय पर सुई और दवा दी जाती है. नियमित जांच और दवा से महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर रहता है और बच्चे अपंगता या अन्य गंभीर समस्याओं से बचे रहते हैं. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि आंगनबाड़ी केंद्र या आरोग्य मंदिर गगेया में आकर नियमित शारीरिक स्वास्थ्य जांच अवश्य करायें. एएनएम ने यह भी बताया कि सर्दी-जुकाम, मलेरिया, टाइफाइड तथा अन्य मौसमी बीमारियों की जांच कर स्वास्थ्य उपकेंद्र में दवा उपलब्ध करायी जाती है. मौके पर स्वास्थ्य सहिया शकुंतला देवी, सेविका मानती देवी, महिमा गोस्वामी, पूनम देवी, श्रद्धा गोस्वामी, पुष्पा देवी, सबिता उरांव, मीना कुमारी, लक्ष्मी उरांव, सुशीला उरांव, कौशल्या देवी, राजमंती उरांव समेत अन्य महिलाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
