बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त, मामला दर्ज

खनन विभाग तथा कुड़ू पुलिस की लगातार छापामारी अभियान के बावजूद थाना क्षेत्र में बालू का अवैध खनन तथा परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 7:04 PM

फोटो पकड़ा गया बालू लदा ट्रैक्टर कुड़ू. खनन विभाग तथा कुड़ू पुलिस की लगातार छापामारी अभियान के बावजूद थाना क्षेत्र में बालू का अवैध खनन तथा परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दो दिनों के भीतर खनन विभाग तथा कुड़ू पुलिस ने छापामारी करते हुए दो बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया हैं. दोनों पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों से रोजाना दर्जनों ट्रैक्टर बालू का अवैध खनन तथा परिवहन धड़ल्ले से हो रहा है. इतना ही नहीं ट्रैक्टर से बालू का खनन करते हुए थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर डंप किया जा रहा है तथा रात के अंधेरे में हाइवा से रांची तथा अन्य स्थानों पर भेजा जा रहा है. बालू के अवैध खनन तथा परिवहन को लेकर खनन विभाग ने छापामारी करते हुए एक बालू लदा ट्रैक्टर को पकड़ कुड़ू पुलिस को सौंप दिया था इसके बाद बुधवार देर शाम थाना प्रभारी मनोज कुमार ने छापामारी करते हुए एक बालू लदा ट्रैक्टर को पकड़ा. दोनों बालू लदा ट्रैक्टर पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है