अवैध बाक्साइट लदा ट्रक पकड़ा गया, फिर से शुरू हो गया बाक्साइट का अवैध धंधा

अवैध बाक्साइट लदा ट्रक पकड़ा गया, फिर से शुरू हो गया बाक्साइट का अवैध धंधा

By SHAILESH AMBASHTHA | October 15, 2025 9:10 PM

लोहरदगा़ लोहरदगा वन क्षेत्र के बनारी में अवैध रूप से वन क्षेत्र से बॉक्साइट खनन कर बिना चालान के लोहरदगा ले जा रहे बॉक्साइट ट्रक को वन विभाग ने पकड़कर जब्त कर लिया. साथ ही ट्रक मालिक पर मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार बिशुनपुर प्रखंड के बनारी और चिंगरी के बीच में एक अवैध बॉक्साइट लदा ट्रक आने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को मिली. इसके बाद वन विभाग ने टीम गठित कर बिना चालान के ट्रक को पकड़ा. मामले को देखते हुए ट्रक ड्राइवर घटनास्थल से भागने में सफल रहा. वहीं, फॉरेस्टर किशोर नंद कुमार ने बताया कि उक्त ट्रक रफिक खान उर्फ छोटू खान का बताया जा रहा है जो चापा टोली का रहने वाला है और अभी सेन्हा में मकान बना कर रहता है. ट्रक का नंबर जेएच 05 डीजे 2761 है. बताया जाता है कि ट्रक में वैध कागजात भी नहीं है. वन विभाग के लोगों ने बताया कि उक्त ट्रक बिना चालान के बॉक्साइट पत्थर लेकर लोहरदगा जा रहा था. जो वन क्षेत्र से अवैध खनन किया गया था. इसी क्रम में इसको पकड़ा गया है. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. मालूम हो कि पिछले कुछ समय से बाॅक्साइट का अवैध खनन एवं परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है. माफिया बेखौफ होकर वन क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे हैं और ट्रकों में फर्जी नंबर प्लेट लगा कर बाॅक्साइट की ढुलाई कर रहे हैं. इन ट्रकों के तमाम कागजात फर्जी होते हैं और एक ही नंबर पर कई ट्रकों का परिचालन होता है. वन क्षेत्र से अवैध खनन कर लाये बाॅक्साइट को घाघरा से लोहरदगा के बीच के बाॅक्साइट डंपिंग यार्ड में बेचा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है