आम रास्ता बंद होने से हो रही परेशानी

शहरी क्षेत्र के पावरगंज मध्य विद्यालय के पीछे रहने वाले लोगों को मुख्य पथ से कुम्हार मोहल्ला निकलने वाली सड़क को एक व्यक्ति ने बंद कर दिया.

By ANUJ SINGH | May 11, 2025 8:47 PM

लोहरदगा. शहरी क्षेत्र के पावरगंज मध्य विद्यालय के पीछे रहने वाले लोगों को मुख्य पथ से कुम्हार मोहल्ला निकलने वाली सड़क को एक व्यक्ति ने बंद कर दिया. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि आम रास्ता होने के बावजूद रास्ता को बंद कर दिये जाने से लोगों को मुख्य पथ घूम कर जाना पड़ता है. इससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि मामले को लेकर एसडीओ व अंचल अधिकारी को लिखित जानकारी दी गयी. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है