स्कूलों में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि

स्कूलों में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि

By SHAILESH AMBASHTHA | August 14, 2025 9:41 PM

सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च विद्यालयों में झारखंड आंदोलन के पुरोधा एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को बताया कि दिवंगत शिबू सोरेन के अथक प्रयास से ही 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग होकर झारखंड एक अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आया. वे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे और राज्य के विकास व आदिवासी अधिकारों की रक्षा में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. मौके पर अरुण भगत, जैनुल अंसारी, संजीत कुमार, अयूब अंसारी, जैनुल आबेदीन, अमित नायक, रिजवान अहमद, सुमित्रा टोप्पो, राजवीर चौधरी, इम्तियाज अहमद समेत अन्य सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है