सांसद की पहल से कैरो में ट्रांसफार्मर लगा, ग्रामीणों को मिली राहत

सांसद की पहल से कैरो में ट्रांसफार्मर लगा, ग्रामीणों को मिली राहत

By SHAILESH AMBASHTHA | July 28, 2025 9:55 PM

कैरो़ कैरो प्रखंड के गुड़ी पंचायत स्थित ठेकाटोली गांव में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण ग्रामीण लंबे समय से बिजली संकट से जूझ रहे थे. इस समस्या को ग्रामीणों ने सांसद सुखदेव भगत को अवगत कराया था. सांसद की पहल पर सोमवार को 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया़ इसका उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि समीद अंसारी और वरिष्ठ कांग्रेसी शंकर उरांव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि समीद अंसारी ने कहा कि सांसद सुखदेव भगत क्षेत्र के विकास के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं. जहां भी किसी प्रकार की समस्या की जानकारी मिलती है, उसे शीघ्र सुलझाने का प्रयास करते हैं. सांसद स्वयं भी समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों और कर्मियों से बात करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके प्रतिनिधिगण भी क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनते हैं और आवश्यकतानुसार विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर समाधान की दिशा में कार्य करते हैं. ट्रांसफार्मर उद्घाटन के पश्चात ग्रामीणों से संवाद के दौरान अखड़ा में प्रकाश व्यवस्था की समस्या को ग्रामीणों ने सामने रखा. इस पर सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि जल्द ही सांसद को इस मुद्दे की जानकारी दी जायेगी और शीघ्र समाधान का प्रयास किया जायेगा. इस मौके पर समलाल उरांव, प्रकाश उरांव, कमलेश उरांव, रामु उरांव, दिनेश उरांव, बंधना उरांव, रामकेश्वर महतो, भदवा महतो, कर्मा भगत सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है