किस्को में जनगणना 2027 के पूर्व परीक्षण को लेकर प्रशिक्षण शुरू

किस्को में जनगणना 2027 के पूर्व परीक्षण को लेकर प्रशिक्षण शुरू

By SHAILESH AMBASHTHA | November 3, 2025 9:46 PM

किस्को़ प्रखंड कार्यालय किस्को के सभागार में भारत की जनगणना 2027 के प्रथम चरण के पूर्व परीक्षण को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि जनगणना के आंकड़े नीति निर्माण और जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं. भारत की जनगणना 2027 दो चरणों में आयोजित की जायेगी़ प्रथम चरण में मकान सूचीकरण एवं गणना, द्वितीय चरण में जनसंख्या गणना की जायेगी. जनगणना की प्रक्रियाओं के परीक्षण को लेकर यह पूर्व प्रशिक्षण आयोजित किया गया है. इस बार पूर्व परीक्षण के लिए किस्को प्रखंड (लोहरदगा), मानगो (गुमला) और नगर निगम पूर्वी सिंहभूम का चयन किया गया है. किस्को प्रखंड के 26 ग्रामों में यह परीक्षण होगा, जिसमें 50 गणना ब्लॉक के लिए 50 प्रगणक और नौ पर्यवेक्षक नियुक्त कियं गये हैं. अपर समाहर्ता ने बताया कि यह देश की पहली डिजिटल जनगणना होगी, जिसमें आंकड़े मोबाइल ऐप के माध्यम से एकत्र किये जायेंगे. प्रशिक्षुओं को इसके लिए सटीक फीडबैक देने को कहा गया ताकि तकनीकी सुधार संभव हो सके. प्रशिक्षण का संचालन जनगणना निदेशालय रांची के सहायक निदेशक राम भास्कर द्विवेदी, ज्ञानचंद महतो, प्रवीण कुमार सिंह और शनि आनंद ने किया. मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सूर्य कुमार सिंह, समन्वयक सच्चिदानंद पासवान, आशीष कुमार व राणा अमित शर्मा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है