सड़क पर गिरे पेड़ से दो दिन से आवागमन ठप
सड़क पर गिरे पेड़ से दो दिन से आवागमन ठप
किस्को. किस्को से जोरी मुख्य सड़क पर रविवार दोपहर एक विशाल फुटकल का पेड़ सड़क के बीचोबीच गिर गया. जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. प्रशासन को जानकारी देने के बावजूद अब तक पेड़ नहीं हटाया गया है. राहगीरों को मजबूरन दूसरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ रहा है. यह मुख्य सड़क प्रतिदिन हजारों लोगों के आवागमन का जरिया है, लेकिन पेड़ हटाने में प्रशासनिक लापरवाही से लोग परेशान हैं. ग्रामीणों ने जल्द पेड़ हटाने की मांग की है, ताकि सड़क पर यातायात सुचारू हो सके. जंगल से चोरी का ऑटो बरामद, जांच में जुटी पुलिस
किस्को. किस्को थाना क्षेत्र के सेमरडीह गांव से सटे जंगल में एक संदिग्ध ऑटो बरामद किया गया. थाना प्रभारी सुमन मिंज ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां गड्ढे में छुपाकर ऑटो खड़ा किया गया था. पुलिस ऑटो को जब्त कर थाना ले आयी और मालिक की पहचान की प्रक्रिया शुरू की है. प्रारंभिक जांच में यह मामला चोरी का प्रतीत हो रहा है. वाहन के नंबर प्लेट को खुरचकर मिटा दिया गया है, जिससे पहचान में कठिनाई हो रही है. ऑटो पर मुस्लिम धर्म से संबंधित स्टीकर लगे मिले हैं, जिससे अनुमान है कि यह वाहन किसी मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति का हो सकता है. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और शीघ्र ही पूरे प्रकरण का खुलासा कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
