ड्रिप मल्चिंग तकनीक से बगड़ू में पांच एकड़ में लहलहा रही है टमाटर व बैगन की फसल

ड्रिप मल्चिंग तकनीक से बगड़ू में पांच एकड़ में लहलहा रही है टमाटर व बैगन की फसल

By SHAILESH AMBASHTHA | November 17, 2025 8:29 PM

किस्को़ किस्को प्रखंड क्षेत्र के बगड़ू में बैगन और टमाटर की खेती इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां सेन्हा प्रखंड के बदला निवासी किसान दुर्गा महतो ने पांच एकड़ से अधिक भूमि पर आधुनिक तकनीक से खेती कर लोगों के बीच प्रेरणा स्रोत के रूप में पहचान बनायी है. उन्होंने ड्रिप मल्चिंग विधि का उपयोग करते हुए बैगन और टमाटर की शानदार फसल तैयार की है. किसान दुर्गा महतो ने बताया कि लगभग 15 दिनों से फसलों की बिक्री की जा रही है. उन्होंने करीब नौ लाख रुपये की लागत से खेती शुरू की थी. अब तक लगभग 15 लाख रुपये की बिक्री हो चुकी है. वहीं, खेतों में अभी भी भरपूर मात्रा में बैगन और टमाटर लदे हुए हैं, जिससे 15 लाख से अधिक की अतिरिक्त आमदनी की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि बिहार और बंगाल के व्यापारी खेत तक पहुंचकर सब्जी खरीद लेते हैं, जिससे बाजार तक ले जाने की समस्या नहीं होती. वर्तमान में व्यापारी बैगन 35 रुपये प्रति किलो और टमाटर 52 रुपये प्रति किलो की दर से खरीद रहे हैं. हालांकि, छोटे आकार की सब्जियां या हल्की खराब सब्जियों को व्यापारी रिजेक्ट कर देते हैं. इन सब्जियों की बिक्री अन्य स्थानों पर करने की योजना है. किसान का कहना है कि वैज्ञानिक तरीके से खेती करने, उचित देखरेख और समय पर दवा के उपयोग से फसल बेहतर होती है और आमदनी भी बढ़ती है. दुर्गा महतो की सफल खेती देखकर आसपास के अन्य किसान भी वैज्ञानिक विधि अपनाकर खेती करने की तैयारी में जुट गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है