खुले में शौच की प्रथा को समाप्त करना है
भड़गांव पंचायत अन्तर्गत कुंदगड़ी ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में एसबीआई फाउंडेशन और परिवर्तन समाज विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सेन्हा. भड़गांव पंचायत अन्तर्गत कुंदगड़ी ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में एसबीआई फाउंडेशन और परिवर्तन समाज विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ग्रामीणों तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य और महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में बताया गया कि स्वच्छता का अर्थ केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि खुले में शौच की प्रथा को समाप्त करना, प्रत्येक घर में शौचालय की सुविधा सुनिश्चित करना और ठोस व तरल कचरे का वैज्ञानिक प्रबंधन करना भी आवश्यक है. साथ ही स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाकर स्वस्थ पर्यावरण का निर्माण करना अभियान का मुख्य लक्ष्य है. स्वच्छ भारत अभियान के महत्व पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण से बेहतर स्वास्थ्य, महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित होती है तथा सतत विकास को बढ़ावा मिलता है. यह केवल सरकारी योजना नहीं बल्कि जन-आंदोलन है, जिसकी सफलता के लिए प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी जरूरी है. एक कदम स्वच्छता की ओर के संदेश के साथ ग्रामीणों को प्रेरित किया गया. स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
