वीर क्रांतिकारियों के रूप में सजी तिरंगा यात्रा ने बांधा समा
वीर क्रांतिकारियों के रूप में सजी तिरंगा यात्रा ने बांधा समा
कुड़ू़ अविराम स्कूल ऑफ एक्सीलेंसी टिको कुड़ू के विद्यार्थियों ने तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा विद्यालय परिसर से शुरू होकर विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण के बाद विद्यालय पहुंच संपन्न हुई. तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर विद्यालय के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने रवाना करते हुए कहा कि भारत के स्वतंत्रता सेनानियों व अनेक लोगों ने आजादी के लिए बलिदान दिया है. जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया, उनके ऐसे बलिदान को शत-शत नमन है. विद्यालय परिसर से तिरंगा यात्रा टिकों गांव तक निकाली गयी, जिसमें छात्रों ने पूरे उत्साह से तिरंगा लेकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारे लगाये. तिरंगा शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण चंद्रशेखर आजाद की वेशभूषा में उमर तथा रानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में प्राची, कृतिका और आसफा रहीं. इन्हें देखकर गांव वालों में अलग ही उत्साह देखने को मिला. मौके पर प्यारी, शशि, चीनीवास, सुनीता, रौशन, शबनम, काजल, संगीता, पूजा, प्राची, अफसाना, तारामणी, बबीता, खुशबू, अनुषा, खालिदा, शुभम, प्रीति तथा अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
