कुड़ू प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस झंडोत्तोलन का समय तय
कुड़ू प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस झंडोत्तोलन का समय तय
कुड़ू़ प्रखंड परिसर के सभागार में प्रखंड प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें प्रखंड के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, पंचायत सचिवालय व अन्य स्थानों पर होने वाले झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया. तय कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सुबह 8.30 बजे, प्रथम वर्गीय पशुपालन कार्यालय में सुबह 8.45 बजे, प्रखंड संसाधन केंद्र में 9.00 बजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़ू परिसर में सुबह 9.15 बजे, कुड़ू थाना में 9.30 बजे तथा कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुड़ू में 9.45 बजे झंडोत्तोलन होगा. इसके अलावा प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालय में सुबह 8.45 बजे से झंडोत्तोलन शुरू होगा. बैठक में पहुंचे विभिन्न पंचायतों के मुखिया ने भी समय का निर्धारण किया. बैठक में प्रखंड उपप्रमुख ऐनुल अंसारी, मुखिया सुषमा देवी, ललिता उरांव, सुखमनी टोप्पो, द्रोपति देवी, दिलीप उरांव, चेमनी टोप्पो, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ शंकुतला सुरेन, बीपीओ निलेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा यात्रा आज
कुड़ू़. भाजपा कुड़ू मंडल अध्यक्ष विश्वजीत भारती के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जायेगा. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत भारती ने बताया कि यात्रा वीर शिवाजी चौक माराडीह मोड़ से सुबह 11 बजे वीर शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शुरू होगी. यात्रा पंडरा चौक होते हुए टाटी चौक पहुंचेगी, जहां कारगिल शहीद विश्राम टाना भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. इसके बाद तिरंगा यात्रा कुड़ू बाइपास रोड से होते हुए बस स्टैंड पहुंचेगी, जहां अमर शहीद वीर वुधू भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा का आयोजन किया जायेगा. तिरंगा यात्रा में लगभग 150 बाइक शामिल होंगी. सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसमें प्रखंड के सभी पंचायतों के भाजपा पंचायत अध्यक्ष से लेकर सभी पदाधिकारी शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
