शराब दुकान और कपड़ा दुकान से लाखों की चोरी

शराब दुकान और कपड़ा दुकान से लाखों की चोरी

By SHAILESH AMBASHTHA | November 15, 2025 9:09 PM

किस्को़ किस्को थाना से महज कुछ दूरी पर शुक्रवार रात चोरों ने दो दुकानों का शटर तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. ग्रामीण बैंक के नीचे स्थित शराब दुकान और मुख्य चौक में ताज कलेक्शन कपड़ा दुकान को निशाना बनाया गया. वहीं, शराब दुकान के बगल में स्थित श्रुति ज्वेलरी दुकान में भी चोरी का प्रयास किया गया. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, चार हथियारबंद चोर रात करीब एक से दो बजे के बीच घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया, शराब दुकान में तोड़फोड़ की और कपड़ा दुकान से लगभग 60 हजार रुपये मूल्य के कपड़े चुरा लिये. ज्वेलरी दुकान में भी घुसने की कोशिश की, लेकिन चोरों को सफलता नहीं मिली. बताया जाता है कि इसी क्षेत्र में छह माह पूर्व मोबाइल और ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना हुई थी. इससे पहले भी ज्वेलरी दुकानदार से लूटपाट की वारदात हो चुकी है. लगातार चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में भय और आक्रोश बढ़ता जा रहा है. दुकानदारों का कहना है कि थाना के नजदीक लगातार हो रही चोरी पुलिस की निष्क्रियता को दर्शाती है. रात्रि गश्ती नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. घटनाओं के बाद भी प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों और दुकानदारों ने बैठक कर चोरी पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की योजना बनायी है. दुकानदारों ने बताया कि अपने खर्च पर रात में सुरक्षा कर्मी तैनात करने पर विचार किया जा रहा है, ताकि बाजार क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है