ग्रामीणों ने आपसी चंदा व सहयोग से दो किलोमीटर जर्जर सड़क की मरम्मत करायी

ग्रामीणों ने आपसी चंदा व सहयोग से दो किलोमीटर जर्जर सड़क की मरम्मत करायी

By SHAILESH AMBASHTHA | November 10, 2025 8:19 PM

कुड़ू़ टाटी पंचायत के दोबा, बरटोली, टाकू, कुड़ू पंचायत के जामड़ी, हाताटोली व माराडीह गांव को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली चार किलोमीटर लंबी कालीकरण सड़क की हालत लंबे समय से जर्जर थी. सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी थी, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. ग्रामीणों ने कई बार जिला और प्रखंड प्रशासन से लेकर संबंधित पंचायत की मुखिया तक से सड़क मरम्मत की गुहार लगायी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. आखिरकार ग्रामीणों ने खुद ही सड़क मरम्मत का बीड़ा उठाया. हाताटोली व आसपास के गांवों के लोगों ने अविराम कॉलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती से सहयोग की मांग की. उन्होंने डस्ट आदि की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन की मदद से तीन घंटे में सड़क की मरम्मत कर ली. अब उस पर बाइक, चारपहिया वाहन और पैदल चलना संभव हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर सड़क के कारण किसानों, आम लोगों व छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होती थी. सड़क मरम्मत में अविराम के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती, राजू उरांव, जयंत मिश्रा, विकास पासवान, बसंत तिर्की, संदीप साहू, गौरव पासवान, सौरभ पासवान, विनोद मुंडा, मनोज ठाकुर, मुकेश साहू, बबलू कुमार, पिंटू सिंह, पिंटू साहू, अजय सिंह, प्रकाश पासवान सहित कई ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा़ .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है