सेन्हा में तिरंगा यात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम से गूंजा देशभक्ति का स्वर

सेन्हा में तिरंगा यात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम से गूंजा देशभक्ति का स्वर

By SHAILESH AMBASHTHA | August 12, 2025 8:20 PM

सेन्हा़. प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियादी उच्च विद्यालय सेन्हा में देश प्रेम को समर्पित तिरंगा यात्रा एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापिका रेणु मिश्रा, मेराज अंसारी, डॉ बैजयंती उरांव, उम्मे हबीबी, रंजू साहू सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रधानाध्यापिका रेणु मिश्रा ने कहा कि तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में देश प्रेम की भावना का संचार करना है. अपने देश के प्रति मान, सम्मान और श्रद्धा ही ईश्वर आराधना का माध्यम है. देश प्रेम ही इंसान को उत्कृष्ट बनाता है. उन्होंने पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र को विद्यालय में राष्ट्र प्रेम का अलख जगाने के लिए धन्यवाद दिया. इस मौके पर जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कलाकारों ने कई आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य के साथ-साथ मेराज अंसारी, डॉ बैजयंती उरांव, चांदनी शहदेव, रंजू साहू, नरेश चंद्र महतो, शिव शंकर साहू, उम्मे हबीबी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है