बगुला पतरा वापस आया हाथी, ग्रामीण परेशान

कुम्हारिया में 11 दिनों तक रहने के बाद वन विभाग की बंगाल से आयी टीम के द्वारा हनहट पतरा तक भगाया गया, लेकिन हाथी फिर से वापस कुमारिया गांव के पास स्थित बगुला पतरा पहुंच गया है.

By ANUJ SINGH | May 15, 2025 9:24 PM

भंडरा. कुम्हारिया में 11 दिनों तक रहने के बाद वन विभाग की बंगाल से आयी टीम के द्वारा हनहट पतरा तक भगाया गया, लेकिन हाथी फिर से वापस कुमारिया गांव के पास स्थित बगुला पतरा पहुंच गया है. पतरा के बगल में स्थित स्काइ अप स्कूल के बगल में एक पेड़ के नीचे आज सुबह से हाथी अड्डा जमाये हुए है. खेतों में लगे तरबूज का फसल हाथी का आहार बना हुआ है. हाथी खेतों में लगे तरबूज को खाता है और पेड़ के नीचे आराम फरमाता है .हाथी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है.

11 दिन तक कुम्हारिया एवं आसपास के गांव में हाथी के द्वारा उत्पात मचाये जाने के बाद हाथी भागने की मांग को लेकर वन विभाग के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शित करते हुए आसपास के गांव के प्रभावित लोगों द्वारा भंडरा से अकाशी पथ को कुमारिया गांव में 5 घंटा तक जाम रखा गया था. हाथी को भगाने के लिए वन विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. इसके बाद हाथी को दूसरे जगह भगाया गया था. लेकिन हाथी तीन दिनों के बाद वापस बगुला पतरा के नजदीक पहुंच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है