प्रतिभावान विद्यार्थियों के बल पर देश पुनः सोने का चिड़िया बनेगा : डॉ कुमार ताराचंद

प्रतिभावान विद्यार्थियों के बल पर देश पुनः सोने का चिड़िया बनेगा : डॉ कुमार ताराचंद

By SHAILESH AMBASHTHA | November 29, 2025 9:54 PM

लोहरदगा़ ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह क्राफ्ट एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया. उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित विज्ञान, क्राफ्ट और कला मॉडल का बारीकी से अवलोकन किया और उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा तैयार किये गये मॉडल यह दर्शाते हैं कि उनमें अपार क्षमता है. आप जैसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के बल पर आने वाले समय में निश्चित रूप से भारत फिर से सोने की चिड़िया बनेगा और भारत के नवनिर्माण में आपका महत्वपूर्ण योगदान होगा. उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं बच्चों को लगन और ईमानदारी से तैयार कर रहे हैं, जिसका परिणाम इस सफल प्रदर्शनी में दिख रहा है. इस दौरान उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम, विक्रम साराभाई और होमी जहांगीर भाभा जैसे महान वैज्ञानिकों का उदाहरण देते हुए कहा कि हर बड़ी उपलब्धि छोटे प्रयासों से ही शुरू होती है. छात्र-छात्राओं से कहा कि मेहनत और समर्पण से किया गया कार्य हमेशा सफल होता है. उपायुक्त ने आदर्श ग्राम और आदर्श कृषि के मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि जिस कल्पना को बच्चे प्रदर्शनी में दिखा रहे हैं, उसे जीवन में अपनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि गांवों और कृषि कार्य से जुड़कर ही भारत को विकसित राष्ट्र व विश्वगुरु बनाने का सपना पूरा किया जा सकता है. कार्यक्रम में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर विद्यालय अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, राजमोहन राम, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है