भाजपा सरकार ने जनादेश का अपमान करते हुए सत्ता पर कब्जा किया है

भाजपा सरकार ने जनादेश का अपमान करते हुए सत्ता पर कब्जा किया है

By SHAILESH AMBASHTHA | August 14, 2025 9:31 PM

लोहरदगा़ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुखैर भगत के नेतृत्व में वोट चोर, गद्दी छोड़ के नारों के साथ कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च राजेंद्र भवन कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर पावरगंज स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर समाप्त हुआ. सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह कैंडल मार्च लोकतंत्र और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए है. भाजपा ने जनादेश का अपमान करते हुए सत्ता हथियाई है, जो संविधान और लोकतंत्र दोनों के खिलाफ है. सत्ता पाने के लिए छल-कपट और खरीद-फरोख्त का सहारा लेना नैतिक अपराध है. कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ अंतिम सांस तक संघर्ष करेगी. प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद ने कहा किवोट चोर, गद्दी छोड़ जनता का आदेश है. भाजपा ने चुनाव में जनादेश को छल से हथिया कर लोकतंत्र के साथ विश्वासघात किया है, जिससे उसका सत्ता पर बने रहने का नैतिक अधिकार खत्म हो चुका है. यह आंदोलन केवल कांग्रेस का नहीं, बल्कि हर उस नागरिक का है जो अपने वोट की कद्र करता है. नेताओं ने कहा कि यह लड़ाई अहिंसात्मक और लोकतांत्रिक तरीके से तब तक जारी रहेगी, जब तक सत्ता से वोट चोरों को बाहर नहीं किया जाता. जनता की जागरूकता ही सबसे बड़ी ताकत है और समय आ गया है बदलाव का. कार्यक्रम में काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आम जनता ने भाग लिया और हाथों में जलती मोमबत्तियों के साथ लोकतंत्र बचाने का संकल्प लिया. मौके पर मोहन दुबे, प्रकाश उरांव, सीमा परवीन, जुगल भगत, सत्यदेव भगत, अनिल उरांव, शंभू प्रजापति, फिरोज कुरैशी, मोजाहिर अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है