महिलाअों को आत्मनिर्भर बनाना ही उद्देश्य

प्रखंड क्षेत्र के झलजमीरा पंचायत अंतर्गत दतरी ग्राम में स्वाधार के तहत भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा महिलाओं के लिए एक विशेष वित्तीय जागरूकता सत्र आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 8:35 PM

सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र के झलजमीरा पंचायत अंतर्गत दतरी ग्राम में स्वाधार के तहत भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा महिलाओं के लिए एक विशेष वित्तीय जागरूकता सत्र आयोजित किया गया.वहीं स्वधार द्वारा इस वर्ष का वित्तीय साक्षरता सप्ताह 24 से 28 फरवरी तक मनाया जा रहा है. जिसका प्रमुख विषय वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी है.आयोजित कार्यक्रम वित्तीय साक्षरता केंद्र के जिला प्रभारी पवन कुमार झा के निर्देशन में आयोजित किया गया.वहीं कार्यक्रम के दौरान सीएफएल इंचार्ज आशीष कुमार ने महिलाओं को पैसा बचाने,वित्तीय प्रबंधन, निवेश का सही तरीका बैंकिंग प्रणाली,बीमा योजनाओं और सरकारी वित्तीय योजनाओं सहित अन्य योजनाओं से लाभ के बारे में जानकारी दी गयी. इसका मुख्य उद्देश्य है स्वरोजगार से जोड़कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें अपने आर्थिक संसाधनों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित करना.वित्तीय साक्षरता महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.जब महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, तो इससे न केवल उनका बल्कि पूरे समाज का विकास होगा. साथ ही प्रखंड क्षेत्र अन्य पंचायत और गांव में कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गयी.मौके पर प्रशिक्षक ममता कुमारी के अलावा गांव के सैकड़ों दीदी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है