लोहरदगा में टाटा इवी का पहला चार्जिंग स्टेशन शुरू
लोहरदगा में टाटा इवी का पहला चार्जिंग स्टेशन शुरू
लोहरदगा़ जिले में ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए टाटा इवी का पहला चार्जिंग प्वाइंट अब लोहरदगा शहर में शुरू हो गया है. यह चार्जिंग स्टेशन होटल पर्ल परिसर में लगाया गया है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को स्थानीय स्तर पर ही तेजी से चार्जिंग की सुविधा मिल सकेगी. होटल पर्ल के मालिक मनोज जायसवाल ने बताया कि लोहरदगा में इवी की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह सुविधा शुरू की गयी है, ताकि यात्रियों और स्थानीय लोगों को चार्जिंग के लिए रांची या अन्य शहरों पर निर्भर न होना पड़े. स्टेशन पूरी तरह ऑटोमेटेड है और टाटा मोटर्स की चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है, जहां कारें कम समय में फास्ट चार्ज की जा सकेंगी. स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है. उनका कहना है कि जिले में पहली बार किसी निजी परिसर में इस तरह की व्यवस्था होना लोहरदगा में आधुनिक परिवहन व्यवस्था की शुरुआत का संकेत है. इससे इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा और पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी. टाटा इवी चार्जिंग स्टेशन शुरू होने से लोहरदगा अब उन चुनिंदा छोटे शहरों में शामिल हो गया है, जहां इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा विकसित हो रही है. आने वाले समय में और अधिक चार्जिंग प्वाइंट लगाने की संभावना जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
