सरकारी योजनाओं का लाभ लें : राधा तिर्की

सरकारी योजनाओं का लाभ लें : राधा तिर्की

By SHAILESH AMBASHTHA | November 24, 2025 7:53 PM

सेन्हा़ प्रखंड क्षेत्र के भड़गांव पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय भड़गांव और अरु पंचायत अंतर्गत प्लस टू नंदलाल उच्च विद्यालय के मैदान में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत जनता दरबार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की, डीटीओ जया शंखी मुर्मू, आइटीडीए निदेशक सुषमा नीलम सोरेन, सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर शुक्ला, बीडीओ संग्राम मुर्मू, सीओ पंकज कुमार भगत और मुखिया राजश्री उरांव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. इसमें मुख्यमंत्री पशुधन, बिरसा हरित ग्राम, स्वास्थ्य विभाग, मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन, बिरसा सिंचाई संवर्धन कूप योजना सहित विभिन्न योजनाओं के स्टॉल लगाये गये थे. आमजनों ने अपनी समस्याओं से प्रखंड प्रशासन को अवगत कराया. जीप सदस्य राधा तिर्की ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाना उद्देश्य है, इसी को लेकर पंचायतवार जनता दरबार आयोजित किये जा रहे हैं. कार्यक्रम में जरूरतमंदों के बीच धोती, साड़ी, जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र, मकई बीज और कंबल का वितरण किया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 185 मरीजों का इलाज कर निःशुल्क दवा दी गयी. बाल विकास विभाग की ओर से बच्चों की मुंहजुठी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों द्वारा करायी गयी. मौके पर अनुमंडल पशुपालन पदाधिकारी डॉ अरुण उरांव, बीपीआरओ सुजीत उरांव, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी त्रिवेणी भगत, बीपीओ रघुनाथ मुंडा, पंचायत सचिव आरती चरमाखो, पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज सिंह, डॉ रोहित कुमार, प्रभारी सीआइ प्रवीण साहू सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा काफी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरुष व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है