सुदेश ने कार्यकर्ताओं को दिया संगठन की मजबूती का टिप्स
सुदेश ने कार्यकर्ताओं को दिया संगठन की मजबूती का टिप्स
कुड़ू. आजसू सुप्रीमो सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो का मंगलवार को आजसू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड में स्वागत किया. श्री महतो लातेहार में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रांची से सड़क मार्ग से लातेहार जा रहे थे. बस स्टैंड के पास पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करते हुए वीर बुधु भगत की प्रतिमा स्थल तक ले गये. इस दौरान श्री महतो ने आजसू नेताओं और कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती को लेकर कई टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी मोर्चों पर विफल साबित हो रही है. अपनी नाकामी छुपाने के लिए सरकार सेवा का अधिकार कार्यक्रम चला रही है, जो मात्र कागजी कोरम बनकर रह गया है. मौके पर आजसू के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल, सजिद कलाल, कबीर अंसारी, मुन्ना अग्रवाल, प्रमेश्वर महतो, ओमप्रकाश, दिलीप साहू, मुंतजीर अंसारी, सोनू कुमार, प्रदीप ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. सरकार की योजनाओं का लोगों ने उठाया लाभ
किस्को. पेशरार प्रखंड के अतिसुदूरवर्ती क्षेत्र तुईमु पंचायत के तूडुरडिपा में सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, पेंशन, आपूर्ति, विद्युत, उद्योग, कृषि, आवास सहित विभिन्न विभागों से मिलने वाली योजनाओं का लाभ लोगों को दिया गया. कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों की योजनाओं की जानकारी विभागवार संबंधित अधिकारियों द्वारा दी गयी. वहीं, विभिन्न विभागों द्वारा आवेदन लिये गये और ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान किया गया. साथ ही कई विभागों के माध्यम से परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. तुईमु पंचायत में मनरेगा लाभुकों का ई-केवाईसी भी किया गया, जिसमें काफी संख्या में लाभुक मौजूद थे. कार्यक्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बीडीओ अजय तिर्की, सीओ पंकज कुमार, बीपीआरओ महेश चौहान, सूरज प्रजापति, धनेश्वर महतो समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
