नवोदय विद्यालय पूर्ववर्ती छात्र संघ समागम 14 दिसंबर को

जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्ववर्ती छात्र समागम 14 दिसंबर को होगा .इस आशय की जानकारी पूर्व छात्र संघ के सचिव सागर वर्मा ने दी

By VIKASH NATH | November 23, 2025 9:13 PM

लोहरदगा.जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्ववर्ती छात्र समागम 14 दिसंबर को होगा .इस आशय की जानकारी पूर्व छात्र संघ के सचिव सागर वर्मा ने दी .उन्होंने बताया कि आज विद्यालय में पूर्व छात्र एवं विद्यालय संचालन समिति तथा प्रधानाचार्य के साथ एक बैठक में इस आशय की रूपरेखा एवं तिथि तय की गयी. प्राचार्य ने कहा कि पूर्ववर्ती छात्र हमारे धरोहर हैं. आज नवोदय विद्यालय से पढ़े हुए छात्र पूरे देश में ही नहीं विदेशों में भी अच्छे पद पर आसीन हैं एवं हर क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. नवोदय विद्यालय अपने पूर्व छात्रों पर गर्व महसूस करती है की हमारे छात्र अच्छे राजनेता भी हैं अच्छे प्रशासक भी हैं और अच्छे समाजसेवी भी है. हमारे विद्यालय से पढ़कर निकले हुए छात्र देश के विभिन्न जगहों पर ,लगभग सभी क्षेत्रों एवं सभी कार्यों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं. चाहे वह खेल का क्षेत्र हो या शिक्षा का क्षेत्र, ज्ञान विज्ञान सभी जगह में हमारे छात्र आगे हैं. यह विद्यालय के लिए गौरव का विषय है. हम अपने सभी छात्रों को अपने पूर्व छात्रों से प्रेरणा लेने के लिए इस तरह का समागम हर वर्ष करते हैं, और आगे भी करते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है