किस्को में चला सख्त वाहन जांच अभियान, नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तेज
किस्को में चला सख्त वाहन जांच अभियान, नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तेज
किस्को. किस्को थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रैफिक नियम उल्लंघन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी मानस कुमार साधु के नेतृत्व में एएसआइ राजेंद्र प्रसाद व उनकी टीम ने थाना के समीप में वाहनों की बारीकी से जांच की. अभियान की शुरुआत होते ही पुलिस ने बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग,ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार तथा आवश्यक दस्तावेजों के बिना चल रहे वाहनों को रोक कर जांच शुरू की. मौके पर कई बाइक चालकों के पास लाइसेंस, बीमा,आरसी व पॉल्यूशन समेत जरूरी कागजात नहीं मिले. पुलिस ने ऐसे सभी चालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए वाहनों को जब्त कर लिया. जब्त वाहनों को लोहरदगा जिला परिवहन विभाग द्वारा चालान एवं जुर्माना काटने के बाद ही छोड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
