कुड़ू में चोरी की बाइक बरामद, दो आरोपी जेल भेजे गये
कुड़ू-रांची मुख्य पथ पर हेंजला पुलिस पिकेट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की गयी सुपर स्प्लेंडर बाइक (नंबर JH 03 एजे 0375) के साथ एक युवक को हिरासत में लिया.
कुड़ू. कुड़ू-रांची मुख्य पथ पर हेंजला पुलिस पिकेट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की गयी सुपर स्प्लेंडर बाइक (नंबर JH 03 एजे 0375) के साथ एक युवक को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बाइक चोरी में दो लोग शामिल थे. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि लातेहार जिले के बरवाडीह निवासी नितीन कुमार सोनी कुड़ू आये थे. होटल में खाना खाने के दौरान उनकी बाइक कुंदो मोहन ढाबा से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी थी. मामले की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई और उनके निर्देश पर बाइक बरामदगी हेतु छापामारी टीम गठित की गयी. टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार से कागजात मांगे, लेकिन वह प्रस्तुत नहीं कर पाया। पकड़े गये आरोपी ने साथी अपराधियों के नाम बताये. पुलिस ने अप्राथमिकी अभियुक्त सरवन उरांव और अंकित बागवार, दोनों ग्राम चिरौन्दी, थाना बरियातु, जिला रांची को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. छापामारी दल में थाना प्रभारी अजीत कुमार, अवर निरीक्षक मनीष कुमार महतो, सअनि सुनील कुमार सिन्हा और पुलिस जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
