एसएसबी ने किस्को में चलाया जागरूकता अभियान

एसएसबी ने किस्को में चलाया जागरूकता अभियान

By SHAILESH AMBASHTHA | November 25, 2025 9:21 PM

किस्को. भारत सरकार गृह मंत्रालय तथा बल मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल के निर्देशानुसार ‘जी’ समवाय किस्को द्वारा लोहरदगा जिले के विभिन्न स्थानों पर 29 नवंबर तक जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है. इसी क्रम में किस्को प्रखंड अंतर्गत अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय एवं राज्य संपोषित उच्च विद्यालय किस्को में नागरिकों में नागरिक भावना, व्यवहार में सुधार, सार्वजनिक संपत्ति का रखरखाव, यातायात नियमों तथा स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया. विद्यालय में जिम्मेदार नागरिक विषय पर निबंध, चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम 32वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश सिंह के मार्गदर्शन में ‘जी’ समवाय किस्को के समवाय प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष चौबे के नेतृत्व में संपन्न हुआ. इस मौके पर इंस्पेक्टर मनीष चौबे ने बताया कि 32वीं वाहिनी लोहरदगा एवं लातेहार जिले में नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ समय-समय पर पशु चिकित्सा शिविर, मानव चिकित्सा शिविर जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन करती है. इसके अलावा 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लोगों के उत्थान व सामाजिक कल्याण के प्रति भी प्रतिबद्ध है. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे. सेवा का अधिकार शिविर में मिला योजनाओं का लाभ

कुड़ू. सेवा का अधिकार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंड के तीन पंचायतों लावागाई, कोलसिमरी तथा टाटी में शिविर का आयोजन किया गया. लावागाई में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे विधायक प्रतिनिधि निशिथ जयसवाल ने कहा कि राज्य सरकार आमजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन कर रही है, ताकि आमजन किसी समस्या को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगायें. शिविर में मनरेगा के तहत जॉब कार्ड का वितरण किया गया. साथ ही कंबल वितरण, वृद्धा पेंशन योजना का लाभ, जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र सहित अन्य प्रमाणपत्रों का भी वितरण किया गया. मौके पर सीओ संतोष उरांव, जिप सदस्य रीना कुमारी भगत, बीपीओ निलेंद्र कुमार, उपप्रमुख ऐनुल अंसारी, अवध किशोर प्रसाद, संजु तुरी, मुखिया ललिता देवी, राजमुनी देवी, सुखमनी टोप्पो, शंकर उरांव, अनिता उरांव समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है