स्मार्ट पीडीएस से बदलेगी राशन वितरण व्यवस्था

स्मार्ट पीडीएस से बदलेगी राशन वितरण व्यवस्था

By SHAILESH AMBASHTHA | August 21, 2025 10:15 PM

सेन्हा़. प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानदारों को स्मार्ट पीडीएस के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया. आगामी सितंबर माह से स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू किया जायेगा. इसके तहत ई-पॉस मशीन का सॉफ्टवेयर अपडेट कर नया संचालन तरीका अपनाया जायेगा. प्रशिक्षक अमर भगत और सुमित कुमार ने दुकानदारों को ई-पॉस मशीन के नये संचालन की जानकारी दी. प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद सभी पीडीएस दुकानदार नये नियमों और अपडेटेड ई-पॉस मशीन के जरिये लाभुकों के बीच चावल, गेहूं, नमक, दाल, धोती-लुंगी और साड़ी का वितरण करेंगे. मौके पर अजय साहू, दीपक ठाकुर, विनय महतो, फिरोज अंसारी, बृजमोहन प्रसाद, नंदकिशोर शुक्ला, नवल किशोर सिंह, प्रशांत साहू सहित अन्य सभी पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे. वज्रपात से दो महिलाएं घायल, एक बछड़े की मौत

भंडरा़ प्रखंड के भंडरा पंचायत के कसपुर गांव में गुरुवार शाम वज्रपात की चपेट में आने से पशुपालक किसान कुद्दूऊदीन अंसारी के एक बछड़े की मौत हो गयी. वहीं, अमदरी गांव में वज्रपात से दो महिलाएं घायल हो गईं. घायल महिलाओं में हरी महतो की पत्नी सुनीता देवी (45) और चैतन महतो की पत्नी रंथी देवी (28) शामिल हैं. दोनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां उनका उपचार किया गया. इधर, पीड़ित किसान ने पशुपालन विभाग और प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है