हुजूर कम से कम इस पहाड़ को तो बचा लीजिये…

लोहरदगा जिला प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है.

By VIKASH NATH | December 16, 2025 7:18 PM

लोहरदगा जिला पुलिस के फायरिंग रेंज स्थल में होता है अवैध पत्थर उत्खनन फ़ोटो.कसपुर पहाड लोहरदगा. लोहरदगा जिला प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है. यहां के घने जंगल और खूबसूरत पहाड़ इसकी पहचान रहे हैं, लेकिन कुछ पत्थर माफियाओं को यह सुंदरता रास नहीं आ रही है. पहले जंगलों को काटा गया और अब कसपुर पहाड़ को अवैध पत्थर उत्खनन से नष्ट किया जा रहा है. भंडरा थाना क्षेत्र का कसपुर पहाड़ अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है, किंतु वर्तमान में यहां धड़ल्ले से पत्थर तोड़े जा रहे हैं. बताया जाता है कि अब तक करोड़ों रुपये का पत्थर यहां से निकालकर बेचा जा चुका है. सबसे गंभीर बात यह है कि यह स्थल भंडरा थाना से मात्र आधा किलोमीटर दूर है और यहीं जिला पुलिस का फायरिंग अभ्यास भी होता है. वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर सिपाही तक इसी स्थान पर अभ्यास करते हैं, फिर भी माफियाओं का उत्खनन बेरोकटोक जारी है। यह स्थिति प्रशासन और कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पत्थर माफियाओं को खनन विभाग के कुछ अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। पुलिस से उन्हें किसी कारणवश भय नहीं है और सबकुछ मैनेज कर लिया गया है. प्रकृति प्रेमियों का मानना है कि यदि जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन समय रहते कदम नहीं उठाते तो कसपुर पहाड़ की खूबसूरती केवल इतिहास के पन्नों में सिमट जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है