शाश्वत सिद्धार्थ करेंगे अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व

शाश्वत सिद्धार्थ करेंगे अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व

By SHAILESH AMBASHTHA | August 18, 2025 9:01 PM

लोहरदगा़ सांसद सुखदेव भगत के बेटे शाश्वत सिद्धार्थ थाईलैंड के बैंकॉक में होने वाले पांचवें अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. लोहरदगा जिले के लिए यह गर्व की बात है कि एक आदिवासी समुदाय से आने वाले युवक को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की आवाज बनने का अवसर मिला है. यह अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन 21 और 22 अगस्त को बैंकॉक में आयोजित होगा, जिसमें संयुक्त राष्ट्र के सभी देशों से एक-एक प्रतिनिधिमंडल भाग लेगा. इस सम्मेलन में वैश्विक मुद्दों और युवाओं की भूमिका पर विचार-विमर्श किया जायेगा. शाश्वत सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए कहा कि वह भारत और झारखंड में युवा व्यवसाय को बढ़ावा देने के विषय पर अपना वक्तव्य देंगे. उनका कहना है कि यह चर्चा समावेशी विकास, शिक्षा और आदिवासी युवाओं के नेतृत्व को आगे बढ़ाने पर केंद्रित होगी. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में भागीदारी से न केवल उन्हें नया अनुभव मिलेगा बल्कि युवाओं को आगे बढ़ाने और उनके लिए अवसर सृजन पर ठोस विचार सामने आयेंगे. यह उपलब्धि लोहरदगा और पूरे झारखंड के लिए गौरव का विषय है. नदिया हिन्दू उच्च विद्यालय में रिक्त सीटों पर नामांकन जारी

लोहरदगा़ सीबीएसइ बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालय जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट नदिया हिंदू उच्च विद्यालय लोहरदगा में रिक्त सीटों पर नामांकन प्रारंभ है. जानकारी के अनुसार वर्ग छह में तीन, वर्ग सात में चार, वर्ग 11 विज्ञान में चार, वर्ग 11 कॉमर्स में 20, वर्ग 11 कला में 40 सीट रिक्त है. इच्छुक विद्यार्थी विद्यालय में आकर नामांकन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है