सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांध एकता और अखंडता का संदेश दिया

सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांध एकता और अखंडता का संदेश दिया

By SHAILESH AMBASHTHA | November 18, 2025 9:43 PM

लोहरदगा़ भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देश पर लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर सरदार@150 कार्यक्रम के तहत मंगलवार को लोहरदगा जिला में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. यह पदयात्रा ललित नारायण स्टेडियम से निकाली गयी. इसका शुभारंभ पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता और उपायुक्त डॉ ताराचंद ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि सरदार पटेल दूरदर्शी थे. उन्होंने देश को एक सूत्र में बांधकर एकता और अखंडता का संदेश दिया. हमें संकल्प लेना चाहिए कि राष्ट्र पहले है उसके बाद हम स्वयं. उन्होंने सरदार पटेल के असाधारण योगदान को याद किया, जिन्होंने देश की स्वाधीनता संग्राम से लेकर आजाद भारत के निर्माण तक अहम भूमिका निभायी. उपायुक्त ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने का महान कार्य किया. 500 से अधिक रियासतों का भारत में विलय कराना बहुत ही कठिन कार्य था, जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि देश में भाषाओं और संस्कृति की विविधता होने के बावजूद देश एक है. उन्होंने सभी लोगों से इस पदयात्रा में शामिल होकर आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर देश के निर्माण में योगदान देने की अपील की. पदयात्रा ललित नारायण स्टेडियम से शुरू होकर बरवाटोली चौक, ईस्ट गोला रोड, गुदरी बाजार, महाबीर चौक, बड़ा तालाब, पावरगंज चौक से न्यू रोड, बरवाटोली चौक होते हुए वापस ललित नारायण स्टेडियम में संपन्न हुआ. इस पदयात्रा में बैंड की धुन पर स्कूली बच्चों, एनसीसी, एनएसएस के वॉलेंटियर्स, युवाओं और पुलिस जवानों ने हाथों में तिरंगा थामे एकता का संदेश दिया. ””””एक भारत–श्रेष्ठ भारत””””, ””””एकता में शक्ति””””, ””””सरदार पटेल अमर रहे”””” जैसे नारे गूंजते रहे. अतिथियों ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अखंड, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प भी दिलाया. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, जिला खेल पदाधिकारी उपवन बड़ा समेत अन्य गणमान्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है