ठंड से बेहाल ग्रामीण जनजीवन

प्रखंड में ठंड लगातार बढ़ रही है, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

By VIKASH NATH | November 23, 2025 9:05 PM

फोटो.ठंड से राहत पाने के लिये अलाव तापते लोग सेन्हा-लोहरदगा. प्रखंड में ठंड लगातार बढ़ रही है, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कड़ाके की ठंड और मौसम में आये बदलाव के कारण आसमान में हल्के बादल छाए रहते हैं, वहीं सुबह के समय घना कुहासा धूप को कमजोर कर देता है. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पहाड़ी इलाकों में पूरे दिन ठंड का असर बना रहा. ठंड का सबसे अधिक असर छोटे बच्चों और वृद्धों पर पड़ रहा है. अधिकतर लोग बीमार पड़ रहे हैं. विद्यालय जाने वाले बच्चों को समय पर स्कूल पहुंचने में कठिनाई हो रही है, लेकिन विद्यालयों के समय में बदलाव नहीं किया गया है. अभिभावकों ने प्रशासन से स्कूल टाइमिंग बदलने की मांग की है. मजदूर और किसान भी ठंड से परेशान हैं. मजदूरों के लिए काम करना मुश्किल हो रहा है, वहीं किसान सुबह-सुबह ठिठुरते हुए खेतों में काम करने को विवश हैं. प्रशासन की ओर से अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है और न ही गरीबों के बीच कंबल या गर्म कपड़ों का वितरण शुरू हुआ है. लोगों का कहना है कि प्रशासन ठंड समाप्त होने के बाद ही वितरण करता है, जिससे नाराजगी बढ़ रही है. दिनभर लोग गर्म कपड़े पहने नजर आते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव ही ठिठुरते लोगों का सहारा बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है