आनंदपुर डाड़ी टोली में सड़क-नाली और पेयजल संकट

आनंदपुर डाड़ी टोली में सड़क-नाली और पेयजल संकट

By SHAILESH AMBASHTHA | August 19, 2025 9:03 PM

किस्को़ प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किस्को प्रखंड के आनंदपुर डाड़ी टोली में किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी गंभीर समस्याएं साझा कीं. ग्रामीणों का कहना है कि 500 की आबादी वाला यह टोला बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. नाली नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहता है और पूरा रास्ता कीचड़युक्त हो जाता है. जलापूर्ति की स्थिति भी बेहद खराब है. ग्रामीणों ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी, लेकिन अब तक ठोस पहल नहीं हुई है. ग्रामीण बलराम ओझा ने बताया कि उत्तर टोला से लेकर नीचे टोला तक नाला नहीं है, जिसके कारण गंदा पानी सड़क पर बहता है. मंदिर में पूजा करने वाले लोग भी इसी रास्ते से गुजरने को विवश हैं. यह समस्या वर्षों से बनी हुई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. सूरज वर्मा ने कहा कि गांव में डोल बगीचा से रामनवमी चबूतरा तक सड़क की हालत बेहद खराब है. कीचड़युक्त सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. नाली नहीं होने से सड़क पर पानी बहता रहता है, जिससे स्थिति और बदतर हो गयी है. वर्षों से समस्या झेल रहे लोग अब परेशान हो चुके हैं. विभाग को जल्द सड़क व नाली निर्माण कराना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके. संदीप सिंह ने कहा कि गांव के सभी चापाकल खराब पड़े हुए हैं. एकमात्र जलमीनार भी निष्क्रिय है, जिससे लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. सालों भर पानी की समस्या बनी रहती है और इसे दूर करने के प्रयास की आवश्यकता है. अमरनाथ भगत ने बताया कि जल नल योजना के तहत बना जलमीनार आंधी-तूफान में पेड़ गिरने से ध्वस्त हो गया है. इससे पेयजल संकट और गहरा गया है. वहीं, सड़क पर लगातार नाली का पानी बहता रहता है. यह स्थिति कई वर्षों से बनी हुई है और तत्काल समाधान की जरूरत है. अनिल सिंह ने कहा कि नाली का पानी सड़क पर बहता है और कीचड़ के बीच से होकर लोगों को रोज गुजरना पड़ता है. गांव की सबसे बड़ी समस्या नाली का अभाव है. खराब सड़क और पेयजल संकट से लोग त्रस्त हैं. मंदिर और स्कूल जाने वाले लोगों को भी भारी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द नाली तथा सड़क निर्माण कराकर पेयजल संकट का समाधान किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है