डेढ़ वर्षों से अधूरा है सड़क निर्माण, प्रशासन मौन
जिला के सेन्हा प्रखंड अंतर्गत बरही से कोराम्बे भाया मुरपा, घाटा गगेया पथ का निर्माण डेढ़ वर्षो से अधूरी है,
फोटो. अधूरी पड़ी सड़क लोहरदगा. जिला के सेन्हा प्रखंड अंतर्गत बरही से कोराम्बे भाया मुरपा, घाटा गगेया पथ का निर्माण डेढ़ वर्षो से अधूरी है, लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जनता परेशान है लेकिन शासन प्रशासन दोनों मौन है. अधूरी सड़क के कारण जनता को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है . धूल उड़ने से आसपास के लोगों का जीना दूभर हो गया है .लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य बिलकुल ही घटिया तरीके से किया जा रहा था, लोगों ने हर जगह फरियाद की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि हर महीने विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक होती है तो अधिकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा नहीं करते हैं या फिर विभागीय अधिकारी झूठी रिपोर्ट देते हैं. इस क्षेत्र की जनता लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत से इस समस्याओं से अवगत कराते हुए सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र करने की मांग की. सांसद सुखदेव भगत के निजी सहायक सह कांग्रेस नेता आलोक कुमार साहू गुरुवार को इस सड़क के संवेदक विजय साहू के मुंशी कुंवर सिंह से वार्ता कर उन्हें बताया कि सांसद विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे. डेढ़ वर्षो से सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है जिससे जनता को आगमन में काफी परेशानी हो रही है.जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश सांसद ने दिया है. कुंवर सिंह ने श्री साहू को बताया कि आठ दिन के बाद सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
